UPSC IAS/IFS 2024 notice, photo and signature correction date जारी की गई , UPSC सिविल सर्विसेज अभ्यर्थी ध्यान दे – जिन्ह अभ्यर्थियों के आवेदन में फोटो और सिग्नेचर गलत अपलोड हो गया है वो 06 से 12 मार्च 2024 तक करेक्शन कर सकते है। अब अभ्यासार्थियों को मिलेगा एक और मौका जिसका फ़ायदा लेकर दोबारा से सही फोटो और हस्ताक्षर भर कर जमा करें
UPSC IAS/IFS 2024 ऑनलाइन फॉर्म सुधार तिथि
06 से 12 मार्च 2024 तक करेक्शन कर सकते है।
नोट : इस बार फोटो में अभ्यर्थी का नाम और फोटो खींचने की तारीख अंकित होनी चाहिए।