ICG Navik GD Result 2024 Out, यहाँ से तुरंत चेक करें अपना रिज़ल्ट!

ICG Navik GD Result: Indian Coast Guard (ICG) के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर Coast Guard Navik General Duty CGEPT 02/2024 की परीक्षा का रिज़ल्ट 16 अक्तूबर 2024 को जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें अपने रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़ार था लेकिन अब आधिकारिक वेबसाइट पर रिज़ल्ट जारी कर देने के बाद उन सभी उम्मीदवारों का इंतज़ार भी ख़त्म हो गया हैं और अब वे अपना रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ पर रिज़ल्ट से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई हैं और डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया हैं।

Indian Navy

इस वर्ष 2024 में Indian Coast Guard (ICG) के द्वारा Navik General Duty (GD) के पद के लिए कुल 260 पदों पर भर्ती जारी की गई थी जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सभी चरणों की परीक्षा को पास करना होगा उसके बाद ICG के द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस वर्ष Stage 1 की परीक्षा ICG के द्वारा अप्रैल 2024 में ली गई थी जिसका रिज़ल्ट मई 2024 में जारी कर दिया गया था और फिर Stage 2 की परीक्षा सितंबर 2024 में ली गई थी जिसका रिज़ल्ट 16 अक्तूबर 2024 में जारी कर दिया गया हैं।

ICG Navik GD Result
ICG Navik GD

ICG Navik GD Exam Overview

Exam Conducting BodyIndian Coast Guard (ICG)
Exam NameCoast Guard Navik General Duty CGEPT 02/2024
Post NameNavik General Duty (GD)
Exam LevelNational
Total Number of Vacancies260
Selection ProcessWritten Exam,
Assessment & Adaptability Test,
Physical Fitness Test
Document Verification & Medical Exam
Official Websitejoinindiancoastguard.cdac.in

ICG Navik GD Exam Important Date

Application Begin13 February 2024
Last Date For Apply Online3 March 2024
Last Date For Fee Payment3 March 2024
Admit Card AvailabilityBefore Exam
Stage 1 Exam DateApril 2024
Stage 1 Result Date29 May 2024
Stage 2 Exam DateSeptember 2024
Stage 2 Result Date16 October 2024
CatagoryNumber of Vacancies
UR102
EWS26
OBC57
SC47
ST28
Total260

ICG Navik GD Result 2024

ICG Navik GD Result को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं, अपना रिज़ल्ट डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फ़ॉलो करें:-

Step1:- सबसे पहले Indian Coast Guard (ICG) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिए गए अनाउंसमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद आपको ईमेल ID, पासवर्ड और कैप्चर कोड डालकर लॉगिन करना होगा।

Step4:- अब आपको डाउनलोड रिज़ल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step5:- अब आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ICG Navik GD Result
ICG Navik GD Result

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट निकालकर रख सकते हैं इस रिज़ल्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, फ़ोटो, परीक्षा में प्राप्त अंक, प्रतिशत आदि से संबंधित पूरी जानकारी दी जाती हैं।

ICG Navik GD Result 2024 Download Link

Indian Coast Guard (ICG) के द्वारा ली जाने वाली Navik General Duty (GD) की परीक्षा का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिज़ल्ट डायरेक्टर देख सकते हैं रिज़ल्ट को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक (cgept.cdac.in) या (joinindiancoastguard.cdac.in) पर क्लिक करें।

इसे भी देखें:-

Leave a comment