CBSE board exam 2024

CBSE board exam 2024 कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं पूरे देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हो रही है, जिसमें कक्षा 10 में संस्कृत और कक्षा 12 में हिन्दी की परीक्षा जारी की गई है। यह परीक्षा सोमवार 19 फ़रवरी 2024 को एक पाली में आयोजित किया गया ।

CBSE official website:- www.cbse.gov.in

कक्षा 10 में संस्कृत और कक्षा 12 में हिन्दी की परीक्षा का समय

कक्षा 10 में संस्कृत और कक्षा 12 में हिन्दी की परीक्षा का आयोजन के लिए एक ही समय निर्धारित किया गया था, परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई और 1:30 बजे दोपहर में समाप्त हुआ, इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को अपने स्कूल के ड्रेस और आईडी कार्ड डालकर आना था।

Exam से सम्बंधित समय

  • Reporting time 9:45 AM इस परीक्षा में 45 मिनट पहले पहुँचना था ।
  • Gate closing time 10 AM
  • Exam time 10:30 AM to 1:30 PM

CBSE board exam 2024 कक्षा 10 और कक्षा 12 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या

CBSE board exam 2024 कक्षा 10 और कक्षा 12 में कुल 39 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था ।

इसे भी देखें:-UP board results

Leave a comment