GATE Exam Date 2025, Registration Process, Admit Card, Exam Schedule से संबंधित पूरी जानकारी!

GATE Exam Date: Indian Institute of Technology Roorkee (IIT, Roorkee) के द्वारा Graduates Aptitude Test in Engineering (GATE) की परीक्षा 1,2, 15, 16 फ़रवरी 2025 को ली जाएगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं किया गया है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को जल्द ही अगस्त 2024 में शुरू कर दी जाएगी, जिसके बाद इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

IIT

GATE की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसमें पूरे भारत से विद्यार्थी शामिल होते हैं और इस परीक्षा में अच्छे पर्सेंटाइल से पास होने के बाद वे M.Tech कोर्स के लिए एडमिशन करवाते सकते हैं इसलिए इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से रणनीति बनाकर सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए और फिर पुराने प्रश्न पत्रों को भी हल करना चाहिए, जिससे कि उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, जिससे कि इस परीक्षा में अच्छे पर्सेंटाइल से पास होने के बाद अपना एडमिशन IIT में करवा सकें ।

GATE Exam Overview

Exam Conducting BodyIndian Institute of Technology Roorkee (IIT, Roorkee)
Exam NameGraduates Aptitude Test in Engineering (GATE)
Exam LevelNational
Exam ModeComputer Based Exam
Exam TypeAdmission
Exam Duration180 Minutes
Application FeeGeneral/ OBC ₹1800
SC/ST ₹900
No. of Examination Centre218 Centres
Official Websitegate2025.iitr.ac.in

GATE Exam Important Date

Application Begin28 August 2024
Last Date For Apply Online (Without Late Fee)3 October 2024
Last Date For Fee Payment (With Late Fee ₹500)11 October 2024
Correction Date31 October 2024- 20 November 2024
Admit Card AvailabilityBefore Exam
Exam Date1 February 2025
2 February 2025
15 February 2025
16 February 2025
Answer Key Release DateAfter Exam
Result DateAfter Exam

GATE Exam Date 2025

Indian Institute of Technology Roorkee (IIT, Roorkee) के द्वारा Graduates Aptitude Test in Engineering (GATE) के परीक्षा की तारीख़ को जारी कर दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को देना चाहते हैं वे अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। IIT Roorkee के द्वारा इस वर्ष 2025 में यह परीक्षा 1, 2, 15, 16 फ़रवरी 2025 को ली जाएगी, जिसका रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू किया जाएगा।

GATE Exam Date
GATE Exam Date

GATE Exam Registration Process

Indian Institute of Technology Roorkee (IIT, Roorkee) के द्वारा Graduates Aptitude Test in Engineering (GATE) की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

Step1:- Indian Institute of Technology Roorkee (IIT, Roorkee) की वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- अब होम पेज के टाइटल बार में दिए गए GATE 2025 के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step4:- अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID आदि भरकर सबमिट करें।

Step5:- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आएगा।

Step6:- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना होगा।

Step7:- इसके बाद यहाँ पर माँगी गई सभी जानकारी को भरना होगा।

Step8:- अब माँगी जाने वाली सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।

Step9:- इसके बाद फ़ीस का पेमेंट करके सबमिट करें।

Step10:- अब अपने एप्लीकेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

GATE Registration

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करके इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। डायरेक्ट आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (gate2025.iitr.ac.in) पर क्लिक करें।

How to Download GATE Admit Card

GATE Exam Date से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक जारी किया जाएगा, जहाँ से इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

Step1:- Indian Institute of Technology Roorkee (IIT, Roorkee) की वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- अब होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद GATE Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

Step4:- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करना होगा।

Step5:- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले डाउनलोड करके रख सकते हैं। इस एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फ़ोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा का समय, परीक्षा का दिन, परीक्षा की तारीख़, परीक्षा के केंद्र का पता, परीक्षा के केंद्र का नाम, विषय कोड, परीक्षा केन्द्र का कोड, महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि जानकारी दी जाती हैं, जिसका प्रयोग परीक्षा वाले दिन केंद्र पर किया जाता हैं।

GATE 2025 Subject Wise Exam Schedule

Day & DateExam Timing Paper Code
Saturday 1st February 20259:30AM- 12:30PMCS1, AG, MA
Saturday 1st February 20252:30PM- 5:30 PMCS2, NM, MT, TF, IN
Sunday 2nd February 20259:30AM- 12:30PMME, PE, AR
Sunday 2nd February 20252:30PM- 5:30 PMEE
Saturday 15th February 20259:30AM- 12:30PMCY, AE, DA, ES, PI
Saturday 15th February 20252:30PM- 5:30 PMEC, GE, XH, BM, EY
Sunday 16th February 20259:30AM- 12:30PMCE1, GG, CH, PH, BT
Sunday 16th February 20252:30PM- 5:30 PMCE2, ST, XE, XL, MN

GATE 2025 Exam Answer Key

IIT Roorkee के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर GATE 2025 की परीक्षा का उत्तर कुंजी जारी कर दिया जाएगा जिसके बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने उत्तर का मिलान आधिकारिक वेबसाइट के उत्तर कुंजी से कर सकेंगे और यदि कोई त्रुटि होगी तो उसके लिए ऑब्जेक्शन भी कर सकेंगे।

GATE 2025 Exam Result

Indian Institute of Technology Roorkee (IIT, Roorkee) के द्वारा परीक्षा के कुछ दिन बाद GATE 2025 के रिज़ल्ट को डाउनलोड करने का लिंक जारी कर दिया जाएगा जिसके बाद उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट देख सकेंगे और अपने पास होने या फिर होने की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। रिज़ल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नम्बर, नाम, जन्म तिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी।

GATE 2025 Counselling

GATE 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट देखने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करके अपना एडमिशन करवा सकेंगे और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे उम्मीदवारों को रिज़ल्ट में प्राप्त रैंक के आधार पर कॉलेज का अलॉटमेंट किया जाएगा इसलिए इस परीक्षा की तैयारी रणनीति बनाकर करनी चाहिए।

इसे भी देखें:-

Leave a comment