Karnataka PGCET Exam Date 2024, यहाँ से तुरंत डाउनलोड करें! अपना एडमिट कार्ड

Karnataka PGCET Exam Date: Karnataka Examination Authority (KEA) के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में Karnataka Post Graduate Common Entrance Test (PGCET) की परीक्षा का तारीख़ 13 जुलाई 2024-14 जुलाई 2024 निश्चित किया गया था, जिसका एडमिट कार्ड 4 जुलाई 2024 को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने के बारे में बताया गया था लेकिन इस परीक्षा की तारीख़ को पोस्टपोन कर दिया गया हैं और जल्द ही KEA के द्वारा परीक्षा की नई तारीख़ जारी की जाएगी।

Karnataka Examination Authority

Karnataka Examination Authority (KEA) के द्वारा ली जाने वाली Post Graduate Common Entrance Test (PGCET) की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को कर्नाटक के अच्छे कॉलेज से MBA/ MCA/ M.E/ M.Arch/ M.Tech के कोर्स में एडमिशन लेने का मौक़ा मिलेगा, उसके बाद उम्मीदवार अपनी पढ़ाई पूरा करके अपनी पसंद की नौकरी पा सकेंगे और अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सकेंगे, इसलिए इस परीक्षा की तैयारी सभी उम्मीदवारों को सिलेबस और पुराने प्रश्न पत्रों को देखकर करना चाहिए।

PGCET

Karnataka PGCET Overview

Conducting BodyKarnataka Examination Authority (KEA)
Exam NameKarnataka Post Graduate Common Entrance Test (PGCET)
CoursesMBA
MCA
M.E
M.Arch
M.Tech
Exam LevelState
Exam ModeComputer Based Test
Exam Duration2 Hours
Number of Questions100
Total Marks100
LanguageEnglish & Kannada
Negative MarkingNo
Paper SectionsGeneral Knowledge
Reasoning
English Proficiency
Quantitative Analysis
Official Websitecetonline.karnataka.gov.in

Karnataka PGCET Important Dates 2024

Application Begin27 May 2024
Last Date for Apply Online7 July 2024
Last Date for Fee Payment9 July 2024
Correction Date22 June 2024-24 June 2024
Admit Card AvailabilityBefore Exam
Karnataka PGCET Exam DateTo be Announced Soon
Answer Key AvailabilityAfter Exam
Karnataka PGCET Result DateAfter Exam
Counselling DateTo be Notified Soon

Karnataka PGCET Exam Date 2024

Karnataka PGCET Exam Date 2024 को Karnataka Examination Authority (KEA) के द्वारा 13 जुलाई 2024-14 जुलाई 2024 को ली जानी थी लेकिन KEA के द्वारा यह परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई है और नई परीक्षा की तारीख़ अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं की गई है इसलिए इस परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए क्योंकि KEA के द्वारा जल्द ही परीक्षा की तारीख़ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकते हैं।

Karnataka PGCET Exam Date

How to Download Karnataka PGCET Admit Card

Karnataka PGCET Exam Date से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक जारी किया जाएगा, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए होंगे, उन्हें निम्नलिखित तरीक़े से एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा:-

Step1:- सबसे पहले Karnataka Examination Authority (KEA) कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद Karnataka PGCET Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

Step4:- अब यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करना होगा।

Step5:- अब आपका एडमिशन कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Karnataka PGCET Admit Card

ऊपर बताये गये तरीक़े से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके रख सकते हैं इस एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, रोल नंबर, फ़ोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा का दिन, परीक्षा के केंद्र का पता, परीक्षा के केंद्र का नाम, परीक्षा का समय, परीक्षा की तारीख़, महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि दी जाती है, जिसका प्रयोग परीक्षा वाले दिन उम्मीदवारों के द्वारा परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा इसके लिए एडमिट कार्ड को परीक्षा से पहले ही डाउनलोड करके रख लेना चाहिए। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (cetonline.karnataka.gov.in) पर क्लिक करें।

Karnataka PGCET Result 2024

Karnataka Examination Authority (KEA) के द्वारा ली जाने वाली Post Graduate Common Entrance Test (PGCET) का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा होने के बाद जारी किया जाएगा, जिसके बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट चेक कर सकेंगे। रिज़ल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी जिसके बाद वे अपना रिज़ल्ट देख सकेंगे।

Karnataka PGCET Counselling Date

Karnataka Examination Authority (KEA) के द्वारा रिज़ल्ट जारी कर देने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफ़लाइन माध्यम से शुरू की जाएगी जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे उन्हें अपने एडमिशन कराने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, इसके बाद वे जिस भी कॉलेज के लिए प्राथमिकता दिए होंगे, उन्हें उस कॉलेज में उनके रैंक के अनुसार एडमिशन लेने का मौक़ा मिलेगा।

इसे भी देखें:-

Leave a comment