KPSC PDO Exam Date 2024, यहाँ से देखें परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी!

KPSC PDO Exam: Karnataka Public Service Commission (KPSC) के द्वारा ली जाने वाली Panchayat Development Officer (PDO) की परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया हैं जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किये थे वे अपनी तैयारी नोटिफिकेशन में दी गई तारीख़ को ध्यान में रखकर कर सकते हैं जिसके बाद वे अपनी परीक्षा अच्छे से दे सकेंगे। परीक्षा की तारीख़ से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक जारी किया जाएगा जहाँ से उम्मीदवार तुरंत डाउनलोड कर सकेंगे, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में यहाँ बताया गया है और डायरेक्ट लिंक भी दिया गया हैं।

KPSC

इस वर्ष 2024 में Karnataka Public Service Commission (KPSC) के द्वारा ली जाने वाली Panchayat Development Officer (PDO) की परीक्षा के लिए कुल 247 पदों पर भर्ती जारी की गई हैं जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए और पुरानी प्रश्न पत्रों को भी हल करना चाहिए जिससे कि उन्हें इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और वे अपनी परीक्षा अच्छे से दे सकेंगे, जिसके बाद परीक्षा पास करके उन्हें अपना करियर बनाने में सफलता प्राप्त होगी।

KPSC PDO Exam Overview

Exam Conducting BodyKarnataka Public Service Commission (KPSC)
Exam NamePanchayat Development Officer (PDO)
Exam LevelState
Total Number of Vacancies247
Job LocationKarnataka
SubjectsPaper1 (General Knowledge)
Paper2 (General Kannada, General English, Computer Knowledge)
Total Marks200
Selection ProcessCompetitive Exam
Kannada Language Test
Official Websitekpsc.kar.nic.in

KPSC PDO Exam Important Dates

Application Begin15 April 2024
Last Date for Apply Online15 May 2024
Last Date for Fee Payment15 May 2024
Admit Card AvailabilityBefore Exam
Kannada Language Exam DateExpected 7 December 2024
Competitive Exam DateExpected 8 December 2024
Result DateAfter Exam

How to Download KPSC PDO Exam Admit Card

KPSC PDO Exam Admit Card को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

Step1:- सबसे पहले Karnataka Public Service Commission (KPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिए गए KPSC PDO Exam Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

Step3:- अब यहाँ पर माँगी गई सभी जानकारी जैसे की रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step4:- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट और निकालकर रख लें।

KPSC PDO Exam Admit Card
KPSC PDO Exam Admit Card

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इस एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, माता पिता का नाम, रोल नम्बर, फ़ोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा के केंद्र का पता, परीक्षा के केन्द्र का नाम, परीक्षा का समय, परीक्षा का दिन, परीक्षा की तारीख़, महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि से संबंधित पूरी जानकारी दी जाती है, जिसका प्रयोग परीक्षा वाले दिन किया जाता है। एडमिट कार्ड को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (kpsc.kar.nic.in) पर क्लिक करें।

इसे भी देखें:-

Leave a comment