MAT Exam Date 2024, यहाँ से देखें! परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी

MAT Exam Date: All India Management Association (AIMA) के द्वारा ली जाने वाली Management Aptitude Test (MAT) की परीक्षा अगस्त 2024 में ली जाएगी, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा देना चाहते हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया हैं और डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन कराने का लिंक भी दिया गया है, जिससे कि इस परीक्षा के लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

MAT Exam

All India Management Association (AIMA) के द्वारा ली जाने वाली Management Aptitude Test (MAT) की परीक्षा के द्वारा विद्यार्थियों को भारत के सबसे अच्छे कॉलेजों में एडमिशन लेने का मौक़ा मिलता है, जिसके द्वारा वे अपने मास्टर्स की डिग्री पूरा कर सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं। MAT की परीक्षा में अच्छे पर्सेंटाइल से पास करने वाले उम्मीदवारों को भारत के सबसे अच्छे कॉलेज से MBA करने का मौक़ा मिलता हैं, इसलिए इस परीक्षा की तैयारी सिलेबस के अनुसार और पुरानी प्रश्न पत्रों को हल करके करनी चाहिए।

MAT Exam Overview

Conducting BodyAll India Management Association (AIMA)
Exam NameManagement Aptitude Test (MAT)
Exam LevelNational
Exam PurposeAdmission to MBA Colleges
Number of Test CitiesCBT 26 Cities
PBT 27 Cities
Exam ModeComputer Based Test
Paper Based Test
Internet Based Test
Exam FrequencyFebruary
May
September
December
Number of CollegesApprox 800 Colleges
EligibilityGraduate Student
Official Websitemat.aima.in

MAT Exam Important Date 2024

MAT Exam से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित है:-

MAT CBT Registration Start Date24 June 2024
MAT CBT Registration End Date11 August 2024
MAT PBT Registration Start Date24 June 2024
MAT PBT Registration End Date18 August 2024
MAT IBT 1 Registration Start Date24 June 2024
MAT IBT 1 Registration End Date9 August 2024
MAT IBT 2 Registration Start Date24 June 2024
MAT IBT 2 Registration End Date18 August 2024
MAT CBT Admit Card Availability14 August 2024
MAT PBT Admit Card Availability21 August 2024
MAT IBT 1 Admit Card Availability11 August 2024
MAT IBT 2 Admit Card Availability20 August 2024
MAT Exam Schedule

MAT Exam Date 2024

MAT Exam August Session 2024 की परीक्षा के बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर बतायी गई सूचनाओं के अनुसार, यह परीक्षा अगस्त 2024 में ली जाएगी, जिसके बारे में पूरी जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • MAT Exam Date Computer Based Test (CBT) 18 August 2024
  • MAT Exam Date Paper Based Test (PBT) 25 August 2024
  • MAT Exam Date Internet Based Test 1 (IBT 1) 14 August 2024
  • MAT Exam Date Internet Based Test 2 (IBT 2) 23 August 2024
MAT Exam Date
MAT Exam Date & Schedule

MAT Test Structure

MAT की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हें 120 मिनट में पूरा करना होता हैं:-

Section NameNumber of Questions
Language Comprehension30
Intelligence & Critical Reasoning30
Mathematical Skills30
Data Analysis & Sufficiency30
Economic & Business Environment30

MAT Application Fee

MAT Exam के रजिस्ट्रेशन फ़ीस के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

Internet Based Test (IBT)
OR Computer Based Test (CBT)
OR Paper Based Test (PBT)
₹2100
For Double,
IBT + IBT
(OR) IBT + PBT
(OR) PBT + CBT
(OR) CBT + IBT
₹3600

MAT Exam Online Registration Process

MAT Exam August Session 2024 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को देना चाहते हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन निम्नलिखित तरीक़े से कर सकते हैं:-

Step1:- सबसे पहले All India Management Association (AIMA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- अब यहाँ होम पेज पर दिए गए न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद माँगी गई सभी पर्सनल डिटेल्स जैसे की उम्मीदवार का नाम, माता पिता का नाम, ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि डालकर, Register की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step4:- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर पासवर्ड जेनरेट किया जाएगा, जिसका प्रयोग लॉगिन के लिए किया जाएगा।

Step5:- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

Step6:- अब यहाँ पर माँगी गई सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों, जैसे की फ़ोटो, रिज़ल्ट आदि अपलोड करें।

Step7:- अब रजिस्ट्रेशन फ़ीस का पेमेंट करके, Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step8:- अब अपने रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

MAT Registration

ऊपर बताए गए तरीक़े से विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में ऊपर बताया गया हैं। डायरेक्ट आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (mat.aima.in) पर क्लिक करें।

How to Download MAT Exam Admit Card

MAT Exam का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर MAT Exam Date से पहले जारी कर दिया जाएगा, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वे अपना एडमिट कार्ड निम्नलिखित तरीक़े से डाउनलोड कर सकते हैं:-

Step1:- सबसे पहले All India Management Association (AIMA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:-इसके बाद होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- अब यहाँ दिए गए MAT Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

Step4:- इसके बाद यहाँ माँगी गई सभी जानकारी जैसे की रजिस्ट्रेशन नम्बर, पासवर्ड और कैप्चर कोड डालकर, Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step5:- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ऊपर बताए गए तरीक़े से विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले डाउनलोड करके रख सकते हैं। एडमिट कार्ड में विद्यार्थी का नाम, विद्यार्थी का रोल नम्बर, विद्यार्थी का फ़ोटो, विद्यार्थी को हस्ताक्षर, परीक्षा के केंद्र का पता, परीक्षा का समय, परीक्षा का दिन, महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि से संबंधित पूरी जानकारी दी जाती है, जिसका प्रयोग परीक्षा वाले दिन, परीक्षा केंद्र पर किया जाता है। एडमिट कार्ड को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (mat.aima.in) पर क्लिक करें।

इसे भी देखें:-

Leave a comment