NFL Non Executive Recruitment 2024, Apply Online, Fees, Important Date और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी!

NFL Non Executive Exam: National Fertilizers Limited (NFL) के द्वारा Non- Executive Exam से संबंधित नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया हैं जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन को पढ़कर इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहिए। यहाँ पर आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई हैं और डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया हैं।

NFL

National Fertilizers Limited (NFL) के द्वारा इस वर्ष 2024 में Non- Executive Exam के लिए कुल 336 पदों पर भर्ती जारी की गई है जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी उचित रणनीति बनाकर सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों को भी हल करना चाहिए जिससे कि उन्हें इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और वे अपनी परीक्षा अच्छे से पास कर सकेंगे।

NFL Non Executive Exam Overview

Exam Conducting BodyNational Fertilizers Limited (NFL)
Exam NameNon- Executive Exam
Total Number of Vacancies336
Selection ProcessWritten Exam,
Document Verification,
Medical Exam
Negative MarkingNo
Question TypeObjective Type Questions
SubjectsGeneral Knowledge,
Domain Knowledge,
General English,
Quantitative Aptitude,
Reasoning
Number of Question150
Exam Duration2 Hours
Negative MarkingNo
Official Websitenationalfertilizers.com

NFL Non Executive Exam Important Date

Application Begin9 October 2024
Last Date For Apply Online8 November 2024
Last Date For Fee Payment8 November 2024
Admit Card AvailabilityBefore Exam
Exam DateAs Per Schedule
Result DateAfter Exam

NFL Non Executive Application Fee

General And OBC Category Candidates₹200
SC/ ST Category CandidatesNIL

NFL Non Executive Age Limit

Minimum Age18 Years
Maximum Age30 Years

NFL Non Executive Vacancy 2024

Post NameNumber of Vacancy
Jr. Engineering Assistant Grade 2 (Production)108
Jr. Engineering Assistant Grade 2 (Mechanical)6
Jr. Engineering Assistant Grade 2 (Instrumentation)33
Jr. Engineering Assistant Grade 2
(Electrical)
14
Jr. Engineering Assistant Grade 2
(Chemical Lab)
10
Jr. Engineering Assistant Grade 2 Mechanical (Draftsman)4
Jr. Engineering Assistant Grade 2 Mechanical (NDT)4
Attendant Grade 1 Mechanical
(Fitter)
40
Attendant Grade 1 Mechanical
(Welder)
3
Attendant Grade 1 Mechanical
(Auto Electrician)
2
Attendant Grade 1 Mechanical
(Diesel Mechanic)
2
Attendant Grade 1 Mechanical
(Turner)
3
Attendant Grade 1 Mechanical
(Mechanist)
2
Attendant Grade 1 Mechanical
(Boring Machine)
1
Attendant Grade 1 (Instrumentation)4
Attendant Grade 1 (Electrical)33
Store Assistant19
Loco Attendant Grade 25
Loco Attendant Grade 34
Nurse10
Pharmacist10
Lab Technician4
X- Ray Technician2
Account Assistant10
OT Technician3
TOTAL336

NFL Non Executive Exam Apply Online

NFL Non Executive Exam के लिए आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

Step1:- सबसे पहले National Fertilizers Limited (NFL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिए गए Career के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- अब आपको Non Executive Exam Apply Online 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step4:- इसके बाद माँगी जाने वाली सभी सूचनाओं को भरना होगा।

Step5:- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

Step6:- इसके बाद एप्लिकेशन फ़ीस का पेमेंट ऑनलाइन करना होगा।

Step7:- अब अपने ऐप्लीकेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

NFL Non Executive Exam Apply Online

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं और इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अपना आवेदन डायरेक्ट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (careers.nfl.co.in) पर क्लिक करें।

NFL Non Executive Exam Admit Card

NFL Non Executive Exam के एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

Step1:- सबसे पहले National Fertilizers Limited (NFL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिए गए Announcement के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- अब आपको NFL Non Executive Exam के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step4:- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड डालकर सबमिट करना होगा।

Step5:- अब आपको डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step6:- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसको डाउनलोड कर के प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

NFL Non Executive Exam Admit Card

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट निकालकर रख सकते हैं। डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (careers.nfl.co.in) पर क्लिक करें।

Details Mentioned in Admit Card

Admit Card में दिये जाने वाले विवरण के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नम्बर
  • फ़ोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का दिन
  • परीक्षा की तारीख़
  • जन्मतिथि
  • परीक्षा के केंद्र का पता
  • परीक्षा के केंद्र का नाम
  • परीक्षा के केंद्र का कोड
  • महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि।

Things To Be Bought At Exam Centre

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पहले ही डाउनलोड करके रख लेना चाहिए जिससे कि उन्हें परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके और परीक्षा के केन्द्र पर उम्मीदवारों को निम्नलिखित वस्तुएँ ले जाना होता हैं:-

  • एडमिट कार्ड का फ़ोटो कॉपी।
  • दो पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो जो कि एडमिट कार्ड में लगा हो।
  • आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैनकार्ड या कोई भी ID प्रूफ़ ले जाना होता है।
  • ट्रांसपैरेंट पानी का बॉटल।

NFL Non Executive Result 2024

NFL Non Executive Result को डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा होने के बाद जारी कर दिया जाएगा, जहाँ से इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों अपना रिज़ल्ट देख सकेंगे और अपने पास या फ़ेल होने की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे रिज़ल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

इसे भी देखें:-

Leave a comment