NVS Non Teaching Exam Date 2024, Admit Card Availability, Important Date, Result से संबंधित पूरी जानकारी!

NVS Non Teaching Exam Date: Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर Non Teaching की परीक्षा के तारीख़ से संबंधित सूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी जिसके बाद उम्मीदवार को परीक्षा की तारीख़ के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी और फिर वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यहाँ पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है और डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिए गए हैं जहाँ से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

NVS

इस वर्ष 2024 में Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) के द्वारा ली जाने वाली Non Teaching की परीक्षा के लिए कुल 1377 पदों पर भर्ती जारी की गई है जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ही अपनी तैयारी उचित रणनीति बनाकर सिलेबस के अनुसार करना चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों को भी हल करना चाहिए जिससे कि उन्हें इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और वे अपनी परीक्षा पास कर सकेंगे।

NVS Non Teaching Exam Overview

Exam Conducting BodyNavodaya Vidyalaya Samiti (NVS)
Exam NameNon Teaching Exam
Exam LevelNational
Total Vacancy1377
Selection ProcessCompetitive Exam
Inyerview
Official Websitenavodaya.gov.in

NVS Non Teaching Exam Important Date

Application Begin22 March 2024
Last Date For Apply Online14 May 2024
Last Date For Fee Payment14 May 2024
Admit Card AvailabilityBefore Exam
Exam DateAs Per Schedule
Result DateAfter Exam

NVS Non Teaching Exam Date 2024

Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) के द्वारा Non Teaching की परीक्षा के तारीख़ से सम्बंधित सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी जिसके बाद उम्मीदवार परीक्षा की तारीख़ देख सकेंगे और परीक्षा में शामिल हो सकेंगे इसके लिए उम्मीदवारों को लगातार नोटिफिकेशन चेक करते रहना चाहिए।

NVS Non Teaching Exam Date
NVS Non Teaching Exam Date

NVS Non Teaching Exam 2024 Vacancy

Post Name Number of Vacancy
Female Staff Nurse121
Audit Assistant12
Assistant Section Officer5
Junior Translation Officers4
Legal Assistant1
Stenographer23
Computer Operator2
Catering Supervisor78
Junior Secreteriat Assistant HQRS/ RO21
Junior Secreteriat Assistant JNVNV360
Electrician cum plumber128
Lab Attendent161
Mess Helper442
Multi Taking Staff (MTS)19
Total1377

NVS Non Teaching Exam Admit Card

जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वे अपना एडमिट कार्ड निम्नलिखित तरीक़े से डाउनलोड कर सकते हैं:-

Step1:- सबसे पहले Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिए गए NVS Non Teaching Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

Step3:- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा।

Step4:- इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step5:- अब आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

NVS Non Teaching Exam Admit Card
NVS Non Teaching Exam Admit Card

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

🚀Click Here to Download Navodaya Non Teaching Exam Admit Card

Details Mentioned in Admit Card

एडमिट कार्ड में दी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • उम्मीदवार का नाम
  • उम्मीदवार का रोल नंबर
  • उम्मीदवार का फ़ोटो
  • उम्मीदवार का जन्म तिथि
  • परीक्षा का दिन
  • परीक्षा की तारीख़
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा के केंद्र का पता
  • परीक्षा के केंद्र का नाम
  • महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि।

NVS Non Teaching Exam Result 2024

NVS Non Teaching Exam Result 2024 को डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के बाद भी जारी कर दिया जाएगा जिसके बाद उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट देख सकेंगे और अपने पास या फ़ेल होने की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। रिज़ल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

यह भी देखें:-

🚀NVS Class 9th Admission Online Form🚀WB HS Exam Routine 

Leave a comment