Odisha DElED Exam 2024, यहाँ से देखें परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी!

Odisha DElED Exam: Directorate of Teacher Education and SCERT के द्वारा ली जाने वाली Diploma in Elementary Education (DElED) की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम तारीख़ से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी जिसके बाद वे इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है और डायरेक्ट आवेदन करने का लिंक भी दिया गया है जहाँ से उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए तुरंत आवेदन कर सकते हैं।

Directorate of Teacher Education and SCERT

Directorate of Teacher Education and SCERT के द्वारा ली जाने वाली Odisha DElED Exam में कंप्यूटर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें Language, Education And General Awareness, Reasoning, Teaching Aptitude विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं इन प्रश्नों को 90 मिनट में हल करना होता हैं इसीलिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए और पुरानी प्रश्न पत्रों को भी हल करना चाहिए जिससे कि उन्हें इस परीक्षा को पास करने में आसानी होगी।

Odisha DElED Exam Overview

Exam Conducting BodyDirectorate of Teacher Education and SCERT
Exam NameDiploma in Elementary Education
Exam LevelState
SubjectLanguage
Education And General Awareness
Reasoning
Teaching Aptitude
Exam ModeComputer Based Test
Exam Duration90 Minutes
NotificationPDF
Official Websitescert.samsodisha.gov.in

Odisha DElED Exam Important Dates

Application Begin26 July 2024
Last Date For Apply Online15 August 2024
Last Date For Fee Payment15 August 2024
Admit Card AvailabilityBefore Exam
Exam DateAs Per Schedule
Result DateAfter Exam
Odisha DElED Exam Date

How to Apply Online for Odisha DElED

Odisha DElED Exam में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी जिसके बारे में पूरी जानकारी निम्नलिखित हैं:-

Step1:- सबसे पहले Directorate of Teacher Education and SCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- अब यहाँ होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद आपको DElED Course Registration 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step4:- अब आपको यहाँ माँगी जाने वाली सभी बेसिक डीटेल को भरना होगा जैसे की नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल ID आदि। 

Step5:- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर या ईमेल ID पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेजा जाएगा इसको डालकर लॉगिन करें। 

Step6:- अब सभी पर्सनल डिटेल को भरें।

Step7:- इसके बाद माँग की जाने वाली सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।

Step8:- अब अपने रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म का पेमेंट ऑनलाइन करके सबमिट करें। 

Step9:- इसके बाद अपने एप्लीकेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Odisha DElED Exam Registration
Odisha DElED Exam Registration

ऊपर बताये गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं और अपना आवेदन डायरेक्ट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (scert.samsodisha.gov.in) पर क्लिक करें।

How to Download Odisha DElED Admit Card

Odisha DElED Admit Card को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

Step1:- सबसे पहले Directorate of Teacher Education and SCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- अब यहाँ होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करना होगा।

Step4:- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Odisha DElED Admit Card
Odisha DElED Admit Card

ऊपर बताये गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हैं जिसके बारे में ऊपर बताया गया हैं। इस एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर जन्मतिथि फ़ोटो हस्ताक्षर परीक्षा का दिन परीक्षा की तारीख़ परीक्षा के केंद्र का पता परीक्षा के केंद्र का नाम महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि जानकारी दी जाती हैं। अपना एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (scert.samsodisha.gov.in) पर क्लिक करें।

इसे भी देखें:-

Leave a comment