TS EAMCET Counselling Date 2024 Out, यहाँ से देखें पूरी जानकारी

TS EAMCET: Telangana State Council of Higher Education (TSCHE) के द्वारा ली जाने वाली Telangana State Engineering Agriculture and Medical Common Entrance Test (TS EAMCET) की परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 4 जुलाई 2024 से शुरू कर दी गई है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को दिए थे वे अब काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर के अपना एडमिशन ले सकते हैं और अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।

Telangana State Council of Higher Education (TSCHE) के द्वारा ली जाने वाली Telangana State Engineering Agriculture and Medical Common Entrance Test की परीक्षा के लिए इस वर्ष 2024 में Engineering में कुल लगभग 2,40,000 से भी ज़्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे और Agriculture & Pharmacy में कुल लगभग 91000 से भी ज़्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे और अब वे उम्मीदवार काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, जिसके बाद वे अपना एडमिशन, तेलंगाना राज्य के सबसे अच्छे कॉलेज में ले सकेंगे।

Telangana State Council of Higher Education

इस वर्ष 2024 में Telangana State Council of Higher Education (TSCHE) के द्वारा ली जाने वाली Telangana State Engineering Agriculture and Medical Common Entrance Test की परीक्षा 7 मई 2024-11 मई 2024 तक ली गई थी, जिसका रिज़ल्ट 18 मई 2024 को जारी कर दिए गया था और अब 4 जुलाई 2024 से काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी कर दी गई है जो भी उम्मीदवार काउंसलिंग कराना चाहते हैं वे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके काउंसलिंग की प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकते हैं।

TS EAMCET Overview

Conducting BodyTelangana State Council of Higher Education (TSCHE)
Exam NameTelangana State Engineering Agriculture and Medical Common Entrance Test (TS EAMCET)
Exam FrequencyOnce a Year
Exam LevelState
Exam Duration3 Hours (Each Shift)
Number of Questions160
Number of PapersOne Paper (160 Marks)
Negative MarkingNo
Marking SchemeCorrect Answer 1 Marks
Number of Colleges Accepting Exam ScoreAround 320
Exam ModeComputer Based Test
Official Websiteeamcet.tsche.ac.in

TS EAMCET Counselling Important Dates 2024

Registration and Slot Booking for Counselling4 July 2024-12 July 2024
Certificate Verification6 July 2024-13 July 2024
Exercising Web Options8 July 2024-15July 2024
Freezing of Options15 July 2024
Provisional Allotment of Seats19 July 2024
Payment of Tution Fee And Online Reporting19 July 2024-23 July 2024
Second Phase Counselling Date26 July 2024
Second Phase Freezing of Options28 July 2024
Second Phase Seat Allotment Date31 July 2024
Final Phase of Counselling Date8 August 2024
Final Phase Freezing of Options10 August 2024
Final Phase of Seat Allotment Date13 August 2024
Centralized Internal Sliding21 August 2024
Centralized Internal Freezing of Options22 August 2024
Release of Spot Admission Guidelines28 August 2024

Required Documents for TS EAMCET Counselling

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करेंगे उन्हें निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:-

  • TS EAMCET की परीक्षा का एडमिट कार्ड।
  • TS EAMCET की परीक्षा का स्कोरकार्ड।
  • आधार कार्ड
  • SSC या इसके समकक्ष मार्कशीट।
  • इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष मेमो-कम-पास सर्टिफ़िकेट।
  • छठवीं कक्षा से इंटर स्टडी सर्टिफिकेट।
  • ट्रांसफर सर्टिफ़िकेट
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शारीरिक रूप से विकलांग/ सशस्त्र कर्मियों के बच्चे/ NCC/ खेल/ अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
TS EAMCET

TS EAMCET Counselling Process

TS EAMCET के काउंसलिंग को आधिकारिक वेबसाइट से पर जारी कर दी गई है जहाँ से उम्मीदवार अपने काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और एडमिशन ले सकते हैं। काउंसलिंग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

Step1:- सबसे पहले Telangana State Council of Higher Education (TSCHE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिए TS EAMCET Counselling 2024 गए लिंक पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पर्सनल डिटेल्स जैसे कि मोबाइल नंबर, ईमेल ID आदि को भरकर फ़ीस का पेमेंट ऑनलाइन डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या UPI या नेट बैंकिंग के द्वारा करना होगा।

Step4:- इसके बाद उम्मीदवारों को इन दस्तावेजों का सत्यापन (Documents Verification) करवाना होगा।

Step5:- इसके बाद उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स को चुनना (Choice Filling) होगा।

Step6:- अब TS EAMCET के द्वारा उम्मीदवार के मेरिट के आधार पर कॉलेज के सीटों का अलॉटमेंट किया जाएगा।

Step7:- इसके बाद उम्मीदवार ट्यूशन फ़ीस का पेमेंट करना होगा, जिसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

TS EAMCET Counselling

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपने काउंसिलिंग करने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर सकते हैं और अपना एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू भी कर सकते हैं। काउंसलिंग से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए इस PDF लिंक पर क्लिक करें।

इसे भी देखें:-

Leave a comment