TS Inter Supplementary Result 2024 Declared, यहाँ से देखें पूरी जानकारी!

TS Inter Supplementary Result: Telangana State Board of Intermediate Examination (TSBIE) के द्वारा ली जाने वाली इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री की परीक्षा का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा का रिज़ल्ट 24 जून 2024 को Telangana State Board of Intermediate Examination के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया हैं, इस परीक्षा को देने वाले विद्यार्थी अब अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट से देख सकेंगे। रिज़ल्ट देखने की पूरी प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है और डायरेक्ट रिज़ल्ट डाउनलोड करने कर लिंक भी दिया गया है।

Telangana Board

Telangana State Board of Intermediate Examination के द्वारा ली जाने वाली इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री की परीक्षा 24 मई 2024-3 जून 2024 तक ली गई थी, जिसका रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी कर दिया गया है। इस रिज़ल्ट का इंतज़ार वे सभी विद्यार्थी बेसब्री से कर रहे हैं, जिन्होंने इस परीक्षा को दिया था हालाँकि तेलंगाना बोर्ड के द्वारा जल्द ही परीक्षा का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करके उन सभी विद्यार्थियों के इंतज़ार को ख़त्म किया जाएगा, जिसके बाद वे विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

TS Inter Supplementary Result

TS Inter Supplementary Exam Important Date 2024

Conducting BodyTelangana Board of Intermediate Examination
Exam NameTS Inter Supplementary Exam
Exam Date24 May 2024-3 June 2024
Result Date24 June 2024
Official Websitetgbie.cgg.gov.in

TS Inter Supply Passing Percentage 2024

TS Inter Supply Class 11&12 का Passing Percentage 2024 के बारे में पूरी जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • TS Inter Supply Class 11th में Passing Percentage 60.01 हैं।
  • TS Inter Supply Class 12th में Passing Percentage 64.19 हैं।

How to Check TS Inter Supplementary Result

TS Inter Supplementary Result 2024 को आधिकारिक वेबसाइट से निम्नलिखित तरीक़े से देख सकते हैं:-

Step1:- सबसे पहले Telangana Board of Intermediate Examination की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिए गए TS Inter Supplementary Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

Step3:- अब अपना एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चर कोड डालकर, Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step4:- अब आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख ले।

TS Inter Supplementary Result

OR

TS Inter Supplementary Result 2024 को Manabadi की वेबसाइट से निम्नलिखित तरीक़े से देख सकते हैं:-

Step1:- सबसे पहले Manabadi की वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होमपेज पर दिए गए TS Inter Supplementary Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

Step3:- अब यहाँ माँगी गई सभी सूचनाओं को भरकर, Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step4:- अब आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख ले।

TS Inter Supplementary Result Manabadi

यहाँ बताए गए तरीक़े से विद्यार्थी अपने रिज़ल्ट को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। इस रिज़ल्ट में विद्यार्थी का नाम, रोल नम्बर, परीक्षा का दिन, परीक्षा का समय, परीक्षा पास करने का वर्ष, रैंक, प्रतिशत, अंक आदि से संबंधित पूरी जानकारी दी जाती है। रिज़ल्ट डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (tgbie.cgg.gov.in) पर क्लिक करें और Manabadi से रिज़ल्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक (manabadi.co.in)पर क्लिक करें।

इसे भी देखें:-

Leave a comment