TSPSC Group 1Mains Exam Date: Telangana State Public Service Commission (TSPSC) के द्वारा ली जाने वाली Group 1 Services की प्रारंभिक परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को दिए थे वे अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं। TSPSC के द्वारा मुख्य परीक्षा के तिथि 21 अक्टूबर 2024-27 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई हैं, जो भी उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा में पास हुए से मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
इस वर्ष 2024 में TSPSC के द्वारा कुल लगभग 500 से भी ज़्यादा पदों पर भर्ती जारी की गई हैं, इन पदों पर नौकरी करने के लिए उम्मीदवारों को TSPSC के द्वारा ली जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद मुख्य परीक्षा को पास करना होगा और अंत में इंटरव्यू में भी पास होना होगा, जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन TSPSC के द्वारा अलग-अलग विभागों में ऑफ़िसर के पद पर किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों को अपने करियर में सफलता की प्राप्ति हो जाएगी।
Telangana State Public Service Commission (TSPSC) के द्वारा ली जाने वाली Group 1 Services की परीक्षा की तैयारी उम्मीदवारों को अच्छे से रणनीति बनाकर करनी चाहिए, जिससे कि वे आसानी से इस परीक्षा को पास कर सकें। परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को सिलेबस देखना चाहिए और फिर पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने की कोशिश करनी चाहिए, इससे उन्हें अपनी कमियों का पता चल जाएगा और फिर कमियों को सुधारना चाहिए, जिसके लिए लगातार मॉक टेस्ट देकर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।
TSPSC Group 1 Important Dates
Application Begin | 23 February 2024 |
Last Date to Apply Online | 14 March 2024 |
Correction Date | 23 March 2024-27 March 2024 |
TSPSC Group 1 Prelims Exam Date | 9 June 2024 |
TSPSC Group 1 Prelims Answer Key Availability | June 2024 |
TSPSC Group 1 Prelims Result Date | 7 July 2024 |
TSPSC Group 1Mains Admit Card Availability | Before Exam |
TSPSC Group 1Mains Exam Date | 21 October 2024-27 October 2024 |
TSPSC Group 1Mains Result Date | After Exam |
TSPSC Group 1Mains Exam Date 2024
Telangana State Public Service Commission के द्वारा जारी की गई आधिकारिक नोटिस के माध्यम से यह घोषणा की गई है कि TSPSC Group 1Mains Exam को हैदराबाद के विभिन्न केंद्रों पर 21अक्टूबर 2024-27 अक्टूबर 2024 तक ली जाएगी, जो भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा को पास किए हैं उन्हें अपनी मेन्स परीक्षा की तैयारी पुराने प्रश्नपत्रों और सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए, जिससे कि वे मेन्स की परीक्षा में अच्छे से प्रश्नों को समझकर हल कर सकें क्योंकि मुख्य परीक्षा से पहले लिखने की प्रैक्टिस से पेपर में लिखने पर समय कम लगता हैं।
TSPSC Group 1Mains Syllabus
TSPSC Group 1Mains Exam Date से पहले उम्मीदवारों को TSPSC के द्वारा जारी की गई सिलेबस को तैयार करके ही परीक्षा देने जाना चाहिए, TSPSC Group 1Mains की परीक्षा में पूछे जाने वाले कुल पेपरों की संख्या 6 हैं, जिसका लिस्ट निम्नलिखित है:-
- General Essay
- History, Geography & Culture
- Indian Society, Constitution and Governance
- Economic and Development
- Science & Technology and Data Interpretation
- Telangana Movement And State Formation
How to Check TSPSC Prelims Result
TSPSC प्रारंभिक परीक्षा के रिज़ल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-
Step1:- Telangana State Public Service Commission आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
Step2:- इसके बाद यहाँ पर दिए गए रिज़ल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
Step3:- अब आपको यहाँ TSPSC Prelims PDF Result 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Step4:- अब आपके स्क्रीन पर रिज़ल्ट का PDF आ जाएगा, अब सर्च के ऑप्शन में अपना रोल नंबर सर्च करें यदि आपने परीक्षा पास किया होगा तो आपका रोल नंबर हाइलाइट हो जाएगा।
ऊपर बताये गए तरीक़े से उम्मीदवार अपने रिज़ल्ट आसानी से देख सकते हैं और रिज़ल्ट के PDF को डाउनलोड करके रख सकते हैं। जो भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास के किये होंगे उन्हें मेंस परीक्षा देनी होगी। अपना रिज़ल्ट डायरेक्ट देखने के लिए इस लिंक (tspsc.gov.in) पर क्लिक करें और यदि PDF देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें।
इसे भी देखें:-