UCEED Exam 2025, Registration Process, Exam Schedule, Fee और अन्य सम्बंधित जानकारी!

UCEED Exam: Indian Institute of Technology, Bombay (IIT, Bombay) के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर Undergraduate Common Entrance Examination for Design (UCEED) 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे और फिर इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यहाँ पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है और डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिया गया हैं।

UCEED

Undergraduate Common Entrance Examination for Design (UCEED) 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी उचित रणनीति बनाकर सिलेबस के अनुसार करना चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों को भी हल करना चाहिए जिससे कि उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और वे अपनी परीक्षा पास कर सकेंगे और फिर अपना एडमिशन करवा सकेंगे।

UCEED Exam Overview

Exam Conducting BodyIndian Institute of Technology, Bombay (IIT, Bombay)
Exam NameUndergraduate Common Entrance Examination for Design (UCEED)
Exam LevelNational
Exam FrequencyOnce in a Year
Exam ModeComputer Based Exam
Official Websiteuceed.iitb.ac.in

UCEED Exam Important Date & Schedule

Registration Start1 October 2024
Registration End31 October 2024
Last Date For Fee Payment31 October 2024
Last Date For Late Fee Payment8 November 2024
Admit Card Availability3 January 2025
Exam Date19 January 2025
Final Answer Key Availability29 January 2025
Result Date7 March 2025
Scorecard Downloading Date10 March 2025-11 June 2025

UCEED Exam Application Fee

Indian NationalsApplication Fee
Female Candidates₹2000
SC, ST, PwD Candidates₹2000
All Other Candidates₹4000
Foreign Nationals (Holders of OCI/ PIO Cards Issued on OR before 4th March 2021)Application Fee
Female & PwD Candidates₹2000
All Other Candidates₹4000
Foreign Nationals (Holders of OCI/ PIO Cards Issued on OR after 4th March 2021)Application Fee
SAARC Countries Candidates$420
Non SAARC Countries Candidates$525

UCEED Important Notification 2025

Information Boucher🚀PDF
Important Date🚀Link

UCEED Exam Eligibility

इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता पूरा करने के बाद अपना आवेदन करना चाहिए, योग्यता से सम्बंधित जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • यदि उम्मीदवार OPEN/ EWS/ OBC-NCL श्रेणी से है तो उसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार SC/ ST, PWD श्रेणी से है तो उसका जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए।
  • योग्यता से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए एक नोटिफिकेशन के PDF को देखें।
UCEED Exam Eligibility
UCEED Exam Eligibility

UCEED Exam 2025 Online Registration

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फ़ॉलो करें:-

Step1:- सबसे पहले Indian Institute of Technology, Bombay (IIT Bombay) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर जाएँ।

Step3:- अब आपको UCEED Exam Registration 2025 के ऑप्शन पर जाएँ।

Step4:- अब बेसिक डीटेल डालकर सबमिट करें।

Step5:- अब आपके रजिस्टर मोबाइल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट किया जाएगा इसको डालकर लॉगिन करें।

Step6:- इसके बाद सभी पर्सनल डीटेल डालें और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को अपलोड करें।

Step7:- अब एप्लिकेशन फ़ीस का पेमेंट करें और फ़ॉर्म को सबमिट करें।

Step8:- अब अपने एप्लिकेशन फ़ॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

ऊपर बताये गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना आवेदन करके इस परीक्षा में शामिल हो सकते है और इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

UCEED Exam 2025 Admit Card

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड निम्नलिखित तरीक़े से डाउनलोड कर सकते हैं:-

Step1:- सबसे पहले Indian Institute of Technology, Bombay (IIT Bombay) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- अब होम पेज पर दिये गए Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद UCEED Admit Card 2025 के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step4:- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें।

Step5:- अब डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step6:- अब आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

UCEED Exam Admit Card
UCEED Exam Admit Card

ऊपर बताये गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके रख सकते है और इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

🚀Click Here to Download UCEED Admit Card 2025

Details Mentioned in Admit Card

एडमिट कार्ड में निम्नलिखित सूचनाएँ दी जाती हैं:-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • फ़ोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का दिन
  • परीक्षा की तारीख़
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा के केंद्र का नाम
  • परीक्षा के केंद्र का पता
  • महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि।

UCEED Exam Result 2025

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट से देख सकेंगे, रिज़ल्ट को डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा के कुछ दिन बाद जारी कर दिया जाएगा जिसके लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी और वे अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट से देख सकेंगे।

इसे भी देखें:-

🚀UPPSC Staff Nurse Result 🚀BPSC Head Teacher Exam Result 

Leave a comment