UPSC EPFO Personal Assistant Answer Key 2024, Result से संबंधित पूरी जानकारी देखें!

UPSC EPFO Personal Assistant Answer Key: Union Public Service Commission (UPSC) के द्वारा Employees Provident Fund Organisation (EPFO) Personal Assistant Exam के Answer Key को जुलाई 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा, इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए Answer Key से अपने उत्तर को मिला सकेंगे और अपने अंक का अनुमान लगा सकेंगे। यहाँ पर Answer Key को देखने की पूरी प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया हैं।

UPSC EPFO

Union Public Service Commission (UPSC) के द्वारा ली जाने वालीEPFO Personal Assistant की परीक्षा में इस वर्ष 2024 में कुल 323 पदों पर भर्ती जारी की गई हैं, जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं हालाँकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही UPSC के दौरान रिज़ल्ट जारी कर दिया जाएगा और इसी के साथ इन सभी उम्मीदवारों का इंतज़ार भी ख़त्म हो जाएगा, जिन्होंने इस परीक्षा को दिया हैं।

UPSC के द्वारा ली जाने वाली EPFO Personal Assistant की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा हैं, जिसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं और इन प्रश्नों को दो घंटे में हल करना होता है इसलिए उम्मीदवारों को सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए, जिससे कि उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त हो। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को लगातार टेस्ट देते रहना चाहिए, जिससे कि उनकी प्रैक्टिस और भी बेहतर हो जाए और वे अच्छे से परीक्षा पास कर सकें।

UPSC EPFO Personal Assistant Exam Overview

Exam Conducting BodyUnion Public Service Commission (UPSC)
Exam NameEmployees Provident Fund Organisation (EPFO) Personal Assistant Exam
Number of Vacancies323
Exam LevelNational
Exam ModePen Paper Based (OMR Sheet)
Exam Duration2 Hours
Number of Questions120
Negative MarkingYes (1/3)
Official Websiteupsc.nic.in

UPSC EPFO Personal Assistant Exam Important Dates

Application Begin7 March 2024
Last Date For Apply Online27 March 2024
Last Date For Fee Payment27 March 2024
Correction Date28 March 2024-3 April 2024
Admit Card Availability1 July 2024
Exam Date7 July 2024
Answer Key Release Date(Expected) July 2024
Result Date(Expected) July-August 2024

How to Download UPSC EPFO Personal Assistant Answer Key 2024

UPSC EPFO Personal Assistant की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से उत्तर कुंजी देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

Step1:- सबसे पहले Union Public Service Commission (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- अब होम पेज पर दिए गए Examination के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद Answer Key के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step4:- अब आपको UPSC EPFO Personal Assistant Answer Key 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step5:- इसके बाद आपके स्क्रीन पर Answer Key का PDF खुल जाएगा, इसको डाउनलोड करके रख लें।

Step6:- अपने उत्तर का मिलान आधिकारिक वेबसाइट के उत्तर कुंजी से कर लें।

UPSC EPFO Personal Assistant Answer Key
UPSC EPFO Personal Assistant Answer Key

ऊपर बताये गए स्टेप्स को फ़ॉलो कर के उम्मीदवार उत्तर कुंजी का PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपने उत्तर का मिलान कर सकते हैं। डायरेक्ट उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए UPSC की वेबसाइट के लिंक (upsc.nic.in) पर क्लिक करें।

How to Check UPSC EPFO Personal Assistant Result

UPSC EPFO Personal Assistant Result को देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रक्रिया को फ़ॉलो करना होगा:-

Step1:- सबसे पहले Union Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- अब यहाँ होम पेज पर दिए गए रिज़ल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद UPSC EPFO Personal Assistant Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

Step4:- अब आपके स्क्रीन पर रिज़ल्ट का PDF खुलकर आ जाएगा, इसको डाउनलोड करके रख लें।

Step5:- अब PDF के सर्च ऑप्शन में जाकर अपना रोल नंबर सर्च करें यदि अपने परीक्षा पास किया होगा तो आपका रोल नंबर हाइलाइट हो जाएगा।

UPSC EPFO Personal Assistant Result
UPSC EPFO Personal Assistant Result

ऊपर बताये गए तरीक़े से इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं और इसका PDF डाउनलोड करके रख सकते हैं, अपना रिज़ल्ट देखने के लिए ऊपर दिये गए स्टेप्स को फ़ॉलो करें।

इसे भी देखें:-

Leave a comment