WBPSC Clerkship Exam Date 2024, Important Date, Admit Card से संबंधित पूरी जानकारी!

WBPSC Clerkship Exam Date: West Bengal Public Service Commission (WBPSC) के द्वारा ली जाने वाली Clerkship की परीक्षा की तारीख़ से सम्बंधित सूचना को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह परीक्षा 16 और 17 नवंबर 2024 को ली जाएगी जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से पहले जारी कर दिया जाएगा, जहाँ से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड तुरंत डाउनलोड कर सकेंगे।

WBPSC

West Bengal Public Service Commission (WBPSC) के द्वारा ली जाने वाली Clerkship की परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 8 दिसम्बर 2023 में ही शुरू कर दिया गया था जिसके परीक्षा का इंतज़ार वे सभी उम्मीदवार कर रहे हैं जो अपना आवेदन किए थे हालाँकि परीक्षा की तारीख़ से संबंधित सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है और अब उम्मीदवारों को अपनी तैयारी अच्छे से करनी चाहिए और उचित रणनीति बनाकर सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए जिससे कि उन्हें इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और भी अपनी परीक्षा अच्छे से पास कर सकेंगे।

WBPSC Clerkship Exam Overview

Exam Conducting BodyWest Bengal Public Service Commission (WBPSC)
Exam NameClerkship Examination
Exam LevelState
Job LocationWest Bengal
Selection ProcessPart 1
Part 2
Interview
Official Websitepsc.wb.gov.in

WBPSC Clerkship Exam Important Date

Application Begin8 December 2023
Last Date For Apply Online29 December 2023
Last Date For Fee Payment29 December 2023
Admit Card AvailabilityBefore Exam
Exam DateExpected 16 & 17 November 2024
Result DateAfter Exam

WBPSC Clerkship Exam 2024 Vacancy

WBPSC के द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर Clerkship की परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन को जारी किया जाएगा और वेकेंसी के बारे में पूरी जानकारी भी दी जाएगी जिसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को चेक करते रहना चाहिए जिससे कि उन्हें सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकें।

WBPSC Clerkship Selection Process

WBPSC Clerkship की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सभी चरणों की परीक्षा को पास करना होगा और फिर उनका चयन WBPSC के द्वारा किया जाएगा इससे संबंधित जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  1. Objective Type Questions
  2. Conventional Type Questions (Hindi/ Urdu/ Bengali/ Nepali/ Santali)
  3. Computer Knowledge & Typing Test

WBPSC Clerkship Exam Date 2024

West Bengal Public Service Commission (WBPSC) के द्वारा Clerkship Exam के नोटिफिकेशन से संबंधित सूचना को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी जिसके बाद उम्मीदवार पूरी जानकारी को डीटेल में देख सकेंगे परीक्षा की तारीख़ से संबंधित सूचनाओं को देखने के लिए PDF के लिंक पर क्लिक करें।

WBPSC Clerkship Exam Date 2024
WBPSC Clerkship Exam Date 2024

WBPSC Clerkship Exam Application Fee

General, OBC, SC, ST & Other State Students₹110
SC, ST & PwBD Category Students of West BengalNIL

WBPSC Clerkship Age Limit

Minimum Age18 Years
Maximum Age45 Years

WBPSC Clerkship Exam Pattern

Part 1 परीक्षा के पैटर्न से संबंधित जानकारी निम्नलिखित हैं:-

Subject NameNumber of Questions Marks
English3030
General Studies4040
Arithmetic3030
Total100100

Part 2 परीक्षा के पैटर्न से संबंधित जानकारी निम्नलिखित हैं:-

SubjectsTotal Marks
English50
Hindi/ Urdu/ Bengali/ Nepali/ Santali50

Steps to Apply Online For WBPSC Clerkship Exam

WBPSC Clerkship Exam के लिए आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

Step1:- सबसे पहले West Bengal Public Service Commission (WBPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होमपेज पर दिए गए Recruitment के ऑप्शन पर जाएँ।

Step3:- अब आपको WBPSC Clerkship Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step4:- अब यहाँ पर माँगी गई सभी जानकारी को भरकर, महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे की फ़ोटो, हस्ताक्षर, रिज़ल्ट आदि को अपलोड करें।

Step5:- इसके बाद अपने फ़ीस का पेमेंट करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step6:- अब अपने एप्लीकेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ऊपर बताए गए तरीक़े को फ़ॉलो करके उम्मीदवार अपना आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, जिसके बाद वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

WBPSC Clerkship Exam Apply Online Link

West Bengal Public Service Commission (WBPSC) के द्वारा ली जाने वाली Clerkship की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट से पूरा करना होगा जिसके बाद वे इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। डायरेक्ट आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (psc.wb.gov.in) पर क्लिक करें।

Apply Online For WBPSC Clerkship Exam

WBPSC Clerkship Exam Admit Card

जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके रख सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

Step1:- सबसे पहले West Bengal Public Service Commission (WBPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद WBPSC Clerkship Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

Step4:- अब यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step5:- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ऊपर बताए गए तरीक़े से इस परीक्षा का एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फ़ोटो, हस्ताक्षर, जन्मतिथि, परीक्षा के केंद्र का पता, परीक्षा के केंद्र का नाम, परीक्षा का समय, परीक्षा का दिन, परीक्षा की तारीख़, महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि दी जाती है, जिसका प्रयोग परीक्षा वाले दिन केंद्र पर किया जाता है इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करके रख लेना चाहिए। एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (psc.wb.gov.in) पर क्लिक करें।

WBPSC Clerkship Exam Result 2024

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिज़ल्ट निम्नलिखित तरीक़े से डाउनलोड कर सकते हैं:-

Step1:- सबसे पहले West Bengal Public Service Commission (WBPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- अब यहाँ होम पेज पर दिए गए रिज़ल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद आपको WBPSC Clerkship Result 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step4:- अब आपके स्क्रीन पर रिज़ल्ट का PDF खुलकर आ जाएगा इसको डाउनलोड करके रख लें।

Step5:- अब PDF के सर्च ऑप्शन में जाकर अपना रोल नम्बर सर्च करें यदि आपने परीक्षा पास यह होगा तो आपका रोल नंबर हाइलाइट हो जाएगा।

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पास या फ़ेल होने की स्थिति का पता लगा सकते हैं अपना रिज़ल्ट डायरेक्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (psc.wb.gov.in) पर क्लिक करें।

इसे भी देखें:-

Leave a comment